हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक पद के लिए आज चुनाव हुए । बैंक के नाहन जॉन निदेशक पद के लिए पांवटा साहिब के एवीएन रिजॉर्ट में वोटिंग हुई। इस दौरान कुल 2067 वोट पड़े।अरविंद गुप्ता को 1232 व पंडित सोमनाथ शर्मा को 818 वोट पड़े है | इस प्रकार अरविंद गुप्ता 414 वोटो से विजयी घोषित किए गए |
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के लिए 2 उम्मीदवार मैदान में थे । अरविंद गुप्ता भाजपा समर्थित और पंडित सोमनाथ शर्मा कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार हैं। वोटों की गिनती एवीएन रिजॉर्ट में ही हुई । इस बार हुए चुनाव में खास बात यह रही कि इस बार बैंक निदेशक पद के लिए रिकॉर्ड मतदान हुआ है। हर बार वोट लगभग 13 सौ से कम ही रहा है।
गौरतलब है कि इस में 7360 शेयर होल्डर के वोट थे ओर जिसमे से लगभग 3000 शेयर होल्डर्स की मौत हो चुकी है।तथा इस बार 4360 में से चुनाव में रिकॉर्ड तोड 2067 मत पड़े हैं। इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के शेयर होल्डरों ने वोटिंग की थी |