जिला रेडक्रास सोसायटी के सौजन्य से आगामी 7 व 8 मई को नाहन के चौगान मैदान में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय रेडक्रास मेले मंे आयुर्वेदिक विभाग के माध्यम से आयुर्वेद की चिकित्सा शिरोधारा तथा एक्यूप्रेशर की सुविधा लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर श्री बीसी बडालिया ने आज मेले की तैयारियों से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान शिरोधारा तथा एक्यूप्रेशर की सुविधा का लाभ उठाने वाले लोगों से नाममात्र फीस वसुल की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिरोधार चिकित्सा, सिरदर्द, मानसिक तनाव आदि परेशानियों के ईलाज हेतु कारगर विधि है।उन्होनेे बताया कि रेडक्रास सोसायटी का उददेश्य पीड़ित मानवता की सेवा और सहायता करना है। उन्होनें लोगों से आहवान किया कि इस कार्यक्रम को और प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य से जुड़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनिया भी लगाई जाएगी ताकि लोगों को विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त हो सके तथा लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को अपनाकर उनका लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तथा व्यापारिक संस्थानों द्वारा भी स्टॅाल लगाए जाएगे। उन्होने कहा कि रेडक्रास मेले को आकर्षक बनाने के लिए रेफरल ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मेले मे लोगों की सुविधा के लिए 7 मई को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि मेले में आने वाले व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की जांच भी करवा सके। उन्होने बताया कि मेले में 8 मई को रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। मेले में बेबी शो तथा डॉग शो का भी आयोजन किया जाएगा।