हिमाचल प्रदेश में चुनाव चला हुआ है वहीं हरियाणा से शराब की खेप हिमाचल प्रदेश की सीमा में पहुंच रही है गौरतलब है कि जहां पर चुनाव होने हैं वहां पर शराब के ठेके बंद है इसी के चलते आज माजरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ए एस आई राजपाल मुख्य आरक्षी महेंद्र सिंह तथा आरक्षी चतर सिंह की अगुवाई में जगतपुर में एक गाड़ी से 14 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब पकड़ी वही माजरा पुलिस छानबीन में जुटी है
पांवटा साहिब पुलिस उप अधीक्षक वीर बहादुर सिंह ने बताया कि ASI राजपाल एंड टीम, PS माजरा, आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर विशेष यातायात जाँच पर, माजरा बाईपास पर मुख्य NH पर एक नाका लगाया, और एक कार Tata Manza HP 17 C-7788 को रोकने की कोशिश की, जो कि जगतपुर की ओर जाने वाले रास्ते से भाग निकले। कार में अवैध सामग्री होने की आशंका पर पुलिस टीम ने कार का पीछा किया। ड्राइवर ने कार को जगतपुर के एक आम के बाग में खेतों पर चला दिया, जहां वह रुका था। चालक वाहन को पीछे छोड़कर मौके से भाग गया लेकिन उसकी पहचान अमित वर्मा आर / ओ माजरा के रूप में हुई। कार की जांच करने पर, 14 बक्से (168 बोतलें, 750 मिलीलीटर प्रत्येक / 1,26,000 मिलीलीटर) हरियाणा में “माल्टा ब्रांड” शराब मिली और जब्त की गई। पीएस माजरा पर एचपी स्टेट एक्साइज एक्ट के तहत बिना परमिट के रखने का मामला दर्ज किया गया है।