उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुरघाट में देर रात को पुरूवाला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले रामपुर घाट पुलिस सहायता कक्ष पुलिस टीम ने एक गाड़ी से दो लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की रामपुरघाट की तरफ एक गाड़ी में अवैध शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामपुरघाट में सड़क पर नाका लगाया। नाके के दौरान डीएल02 सीएएफ 1426 गाड़ी विश्वकर्मा चौक की तरफ से रामपुरघाट की तरफ आई गाड़ी में अंकुर पुत्र सुशील कुमार गांव सालवाला डा० गोरखुवाला तह0 पावटां साहिब व विपिन पुत्र बली पाण्डे निवासी घाट तह0 घाट जिला चमोली उतराखण्ड सवार थे। पुलिस ने गाड़ी रोककर तलाशी ली तलाशी के दौरान गाड़ी से 8 पेटियों में 98 बोतलें अवैध शराब की बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामलें की पुष्टि करते हुए बताया की दो लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।