पांवटा साहिब के पूरूवाला में दो अलग-अलग लोगों से पुलिस ने अवैध तरीके से बनाई गई शराब बरामद की है। इस दौरान दो लोगों पर मामले भी दर्ज किए गए हैं
पुलिस द्वारा नशा व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त व यातायात चैकिंग के लिये जवालापुर, निहालगढ आदि का रवाना थे, दौराने गश्त शामपुर जवालापुर क्षेत्र में मौजूद थे । तभी विश्वसनीय सुत्रो से सूचना मिली कि हेम राज निवासी नारीवाला, तहसील पाँवटा साहिब, जिला सिरमौर घर के साथ ही जंगल में जाने वाले रास्ता में अवैध शराब बेचता है, अगर चैक किया जाये तो वहां पर शराब बेचता हुआ पकडा जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी हेम राज उपरोक्त के कब्जा से 5 लीटर अवैध शराब कशीदशुदा ब्रामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिस आधार पर आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसका अनवेषण जारी है।
इसी सिलसिले में एक अन्य मामले में भी शुक्रवार को प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला ने अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त व यातायात चैकिंग के दौरान विश्वसनीय गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रामा नन्द निवासी गाँव निहालगढ़ तहसील पाँवटा साहिब, जिला सिरमौर के घर से 5 लीटर नाजायज शराब कशीदशुदा ब्रामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस आधार पर आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसका अनवेषण जारी है। अवैध शराब का धन्धा करने वालों की धरपकड़ के लिये सिरमौर पुलिस का अभियान आईन्दा भी जारी है।