पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित उपचुनाव में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. टिकट न मिलने से नाराज युवा व छात्र नेता आशीष सिक्टा ने सोमवार को बतौर आजाद उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने राजगढ़ के उपमंडल जिला निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपा.
https://youtu.be/Ys7JlOioFCc
नामांकन पत्र भरने वाले में भाजपा से रूष्ट जिला परिषद की सदस्य दयाल प्यारी और एबीवीपी नेता आशीष सिक्टा ने भी अपने समर्थकों के साथ पच्छाद उप चुनाव के लिए बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया ।इससे पहले युवा नेता ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजगढ़ में शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी की गई. साथ ही आशीष सिक्टा के समर्थन में युवाओं ने नारे लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने का हौंसला दिया.
युवा नेता आशीष सिक्टा ने कहा कि उन्होंने पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया था, लेकिन पार्टी हाईकमान के टिकट को लेकर किए गए निर्णय से पच्छाद की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जो निर्णय लिया है वह पूरी तरह से जातिवाद के दबाव में लिया गया है. यही कारण है कि आज वह समाज और लोगों के कल्याण के लिए आगे बढ़ रहे हैं.आशीष सिक्टा ने कहा कि वह नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. इस दिशा में किसी भी तरह का दबाव सहन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के एलान के बाद से ही उन पर दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन वह किसी तरह के दबाव में नहीं आएंगे और पच्छाद के विकास के लिए कार्य करेंगे.
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने बताया कि नामाकंन पत्र भरने के अंतिम दिन छः प्रत्याशियों द्वारा अपने नामाकंन पत्र भरे गए जिनसे कुल 13 नामांकन पत्र प्राप्त हुए है। उन्होने बताया कि पहली अक्तूबर को नामांकन पत्रों की सूक्ष्मता से जांच की जाएगी तथा 3 अक्तूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापिस ले सकेगे। उन्होने बताया कि 21 अक्तूबर को पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र के मतदान होगा जिसके लिए कुल 113 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं । उन्होने बताया कि 24 अक्तूबर को मतगणना का कार्य किया जाएगा ।