अशोक जैन प्रतिष्ठित ‘विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय संबंध शांति पुरस्कार’ से सम्मानित

मुंबई के होटल ताज पैलेस में सभागृह में हुआ समारोह 

Khabron wala 

चक्र विजन इंडिया फाउंडेशन द्वारा मुंबई में आयोजित दिमाखदार पुरस्कार समारोह में कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सतत विकास, देश के विकास में आर्थिक योगदान और मानवीय कार्यों के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल करने वाले, देश की सीमाओं से परे वैश्विक कल्याण और प्रगति का सृजन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है. हर साल दुनिया के 10 से अधिक देशों में अपना परिचालन स्थापित करने वाले भारतीय उद्योगों को विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय संबंध शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड के अध्यक्ष अशोक जैन को आज मुम्बई के होटल ताज महल पैलेस के सभागृह में आयोजित एक भव्य समारोह में जैन इरिगेशन द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए कृषि, कृषक एवं सामुदायिक कल्याण हेतु किए गए कार्यों के लिए विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय संबंध शांति पुरस्कार प्रदान किया गया.

श्री जैन इनके साथ अमृता विश्वविद्यालय की कुलपति माता अमृतानंदमयीजी, भारत फोर्ज के अध्यक्ष बाबा कल्याणी, यूपीएल समूह के अध्यक्ष विक्रम श्रॉफ, गोदरेज इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष नादिर गोदरेज, पीडीलाइट इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मधुकर पारख, वॉकहार्ट लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. हुजेफा खोराखीवाला, क्यूके टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष मनीष झावर, सीईजी समूह के कार्यकारी निदेशक विश्वास जैन, सुहाना मसाला के निदेशक विशाल चोरडिया को भी विभिन्न क्षेत्रों में उनके काम के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया.

पिछले वर्ष टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

पद्म विभूषण और पद्म भूषण डॉ. मनमोहन शर्मा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. अशोक जैन को यह पुरस्कार भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल अरुण अनंतनारायणन, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ, पद्मश्री डॉ. जी, डी, यादव, रवि अय्यर और वीर पुरस्कार के आयोजक गगन मल्होत्रा ने प्रदान किया. इस अवसर पर जैन इरिगेशन के संयुक्त प्रबंध निदेशक अतुल जैन भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में दो विषयों पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए.

यह प्रतिष्ठित आयोजन हर साल 11 सितंबर को आयोजित किया जाता है. यह दिन स्वामी विवेकानंद द्वारा 1893 में शिकागो में आयोजित “विश्व धर्म संसद” में दिए गए ऐतिहासिक भाषण की स्मृति में मनाया जाता है. उस भाषण के माध्यम से उन्होंने दुनिया के सामने भारत के शांति, एकता और सद्भाव के दर्शन को प्रस्तुत किया. इसके माध्यम से उन्होंने “वसुधैव कुटुम्बकम – विश्व एक परिवार है” का शाश्वत संदेश दिया.

चक्र विजन इंडिया फाउंडेशन मुंबई के मुख्य संरक्षक गौरांग दास, मोहनजी, आचार्य लोकेश मुनिजी, पद्मश्री जी.डी. यादव, पद्मश्री डॉ. इंदिरा आहूजा, रवि अय्यर, मनोज तिवारी, विनय सहस्त्रबुद्धे हैं. जबकि वीर पुरस्कार की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सारिका पन्हालकर के साथ आर. वेंकटरमन, मालव श्रॉफ, ए. राजेशखरन, चंद्रमोहन पुपाला और अशोक मोटवाली परामर्शदाता समिति में हैं.

जैन इरिगेशन के अग्रणी कार्यों ने कृषि क्षेत्र में क्रांति ला दी है. दुनिया भर के किसान और समुदाय जल प्रबंधन, सिंचाई, खाद्य स्थिरता और पर्यावरण संतुलन के लिए नवीन समाधानों से सशक्त हो रहे हैं. जैन इरिगेशन आज के सबसे ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए कार्यरत है. अपने नेतृत्व और प्रौद्योगिकी के माध्यम से जैन इरिगेशन ने सामाजिक रूप से उत्तरदायी उद्यमिता के परिवर्तनकारी प्रभाव को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है. जैन इरिगेशन के कार्यों में “वसुधैव कुटुम्बकम” का सिद्धांत समाहित है, जो वैश्विक सद्भाव को बढ़ा रहा है और भारत की करुणा और उत्कृष्टता की परंपरा को उसकी जड़ों से दुनिया तक पहुँचा रहा है. हमें जन्म को सार्थक बनाने और विश्व को बदलने के इस जीवन लक्ष्य के साथ काम करने में खुशी हो रही है.

अशोक जैन

अध्यक्ष, जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!