गत दिवस पावटा साहिब पुलिस स्टेशन में तैनात तेज तर्रार एएसआई राम लाल ने बातापुल से यमुनानगर जाते समय राणा ढाबा के सामने नाका लगा रखा था तो एक मोटर साईकिल न0 HP17A-5985 बहराल की तरफ से आया जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। मोटर साईकिल को रोककर चालक ने पुछने पर अपना नाम हरजीत सिंह पुत्र श्री प्रितम सिंह व पीछे बैठे व्यक्ति ने दीप चन्द पुत्र सेवा दास दोनो निवासीगण हरिपुर टोहाना डा0 शिवपुर तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर बतलाया
जिनको मोटर साईकिल के कागजात दिखाने को कहा गया तो हरजीत सिंह ने मोटर साईकिल की R.C चैक करवाई तो मोटर साईकिल मालिक का नाम गुरजीत सिंह पुत्र श्री प्रितम सिंह पाया गया तथा हरजीत सिंह ने अपने हाथ में पकड़े हरे रंग के कैरी बैग को अपने पीछे की तरफ किया तथा दीप चन्द ने भी उसी प्रकार अपने हाथ में लिए नीले रंग के कैरी बैग को अपने पीछे की तरफ छुपाया, जिनको सहायक उप नि0 राम लाल ने मय कर्मचारियों के बारी-2 से चैक किया तो दोनो कैरी बैगों के अन्दर दो/दो पारदर्शी लिफाफा में भूरे रंग का बारीक पदार्थ पाया गया। जिस पर दोनो कैरी बैगों को तोला गया तो कुल 1026 ग्राम चूरा पोस्त/भूक्की पाया गया । मामले में एनडीपीएpस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की है