हिमाचल पुलिस के ए एस आई यशपाल ने युवक को दिया जीवनदान

 

गत मंगलवार को शाम के समय सहायक उप निरीक्षक यशपाल, जो तीसा थाना मे तैनात हैं, की बदौलत एक लड़के को नया जीवनदान मिला है I मंगलवार को सहायक उप निरीक्षक यशपाल सरकारी कार्य समाप्त कर चम्बा से तीसा की ओर जा रहे थे तो रास्ते मे केला नामक जगह पर एक लड़का सड़क पर अचेत अवस्था पड़ा हुआ था उसको देख कर पुलिस टीम ने गाड़ी से उतर कर उसको देखा तो उसकी हालत गम्भीर थी उन्होंने तुरन्त उस लड़के को अपनी गाड़ी में डाल कर तीसा अस्पताल की ओर ले गए I

You may also likePosts

रास्ते से चलते चलते सहायक उप निरीक्षक यशपाल  ने 108 को फोन करके इस घटना के वारे मे जानकारी दी I जैसे ही उप निरीक्षक यशपाल नकरोड पहुंचे उसी समय 108 भी वहाँ पहुँच गयी जहाँ से उपरोक्त लड़के को पुलिस की गाड़ी से उतार कर 108 मे बिठा दिया और उसे तीसा अस्पताल ले गए I उस समय तक इस लड़के का किसी को कोई पता नही था कि ये कौन है और कहाँ से है ? जब लड़के की फ़ोटो को व्हाट्सएप के माध्यम से वायरल किया गया तो पता चला कि इस लड़के का नाम धर्मिन्दर पुत्र भीलो राम है तथा चोली पंचायत का रहने वाला है I उसके बाद उस लड़के के घरवालों को सूचित किया गया I

प्राथमिक उपचार करने की बाद उक्त लड़के को मेडिकल कॉलेज चम्बा के लिए रेफर कर दिया गया है I सहायक उप निरीक्षक यशपाल के इस कार्य के लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है क्योंकि अगर वह उस लड़के को वक्त रहते अस्पताल न पहुँचाते तो उस लड़के के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना हो सकती थी I सहायक उप निरीक्षक यशपाल के इस जज्बे को हम सलाम करते हैं I मामले कि पुष्टि चंबा कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने कि है |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!