आज अजय कृष्ण शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर द्वारा जिला सिरमौर की अंतरराज्यीय सीमाओं पर स्थापित नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की गई । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की समस्यों को सुना और यह भी जाना कि उनको ड्यूटी में किस-2 प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी पुलिस कर्मियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पूरी सतर्कता से करने के लिए भी प्रोत्साहित किया तथा साथ ही साथ निर्देशित किया कि वह ड्यूटी के दौरान निजि स्वास्थय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये उचित सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला स्तर पर संबन्धित पुलिस कर्मी को आदेश दिये कि वह नाका Duty पर तैनात कर्मचारियों को Hand Sanitizer, Face Mask, Face Shield इत्यादि सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी न आने दें तथा यह भी निर्देशित किया कि वह Duty पर तैनात कर्मचारियों के रहने , खाने इत्यादि बुनियादी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें । गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को मद्देनज़र रखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यह मीटिंग वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की गयी है और इसी क्रम में कल जिला मासिक अपराध गोष्टी (Monthly Crime Meeting) का भी आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही किया जाऐगा।