जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर को बबीता राणा ने कार्यभार संभाल लिया है। 2008 बैच की हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा अधिकारी, बबीता की गिनती पुलिस विभाग में ईमानदार अफसरों में होती है। बबीता राणा इससे पहले जिले में डीएसपी हेडक्वार्टर, डीएसपी विजिलेंस, पुलिस की छटी इंडियन रिजर्व बटालियन में अपनी सेवाएं दे चुकी है। जिले मेँ ट्रेफिक को सुचारु बनाने व हाइडल पार्किंग की समस्या से निपटाना उनकी प्राथमिकताओं है।
हाल ही में बबीता राणा से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओ के प्रति घरेलू हिंसा व समाज में पनप रही नशे की प्रवृत्ति उनकी प्राथमिकताऐ रहेगी। जिसके लिये वे कानून सम्मत कार्य करते हुए युवाओ को इस भंवरजाल मे फंसने से बचाने हेतु प्रयासरत रहेगी। यह भी बताया कि साथ ही पांवटा साहिब में बिगडती यातायात व्यवस्था पर भी अपडैट लेती रहेगी और जरूरत पडी तो हफ्ते में एक बार पांवटा का दौरा होगा। ताकि अधीनस्थ कर्मचारी चौकन्ने होकर काम करे। दबंग महिला अफसर बबीता राणा कानून की अवहेलना पर जितनी कठोर रहती है साथ ही आमजन के लिये अत्याधिक मृदुभाषी होने के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द बनाने में भी निरन्तर प्रयासरत रहती है।