सिरमौर के SIU विभाग को बड़ी सफलता मिली है शहर में लकड़ी तस्करी के आरोपी को भारी मात्रा में अवैध लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है | व एक आरोपी फरार है जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुशील कुमार उर्फ़ सिल्ला निवासी भाटा वाली व उसके भतीजे विवेक के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया है | सुशील कुमार उर्फ़ सिल्ला जो की भुपुर में आरा मशीन भी चलाता है अपने भतीजे विवेक के ट्रेक्टर पर आम साल व तुन की अवैध लकड़ी को लादकर ले जा रहे थे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भाटा वाली स्कूल के पास से ट्रेक्टर में लदी आम साल व तुन की अवैध लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया | मोके पर कोई बिल न दिखा पाने के कारण लकड़ी वन विभाग के सपुर्द करके वन विभाग से रिपोर्ट ले ली गयी है | तस्करी में प्रयुक्त ट्रेक्टर आरोपी विवेक के नाम पर है जो अभी तक फरार है |
गुप्त सूत्रों के मुताबिक आरोपी अवैध लकड़ी तस्करी के साथ साथ अवैध खनन में भी काफी सक्रिय है व गिरफ्तार किया गया आरोपी भुपुर व आस पास में अवैध खनन लगे सभी ट्रेक्टर का प्रमुख भी है | यदि आरोपी की फ़ोन की डिटेल निकली जाये तो खनन को रोकने से जुड़े काफी विभागों के कर्मचारियो व अधिकारियो की नोकरी जा सकती है क्यूंकि सभी ट्रेक्टर से हर महीने पैसे इकठे करके खनन को रोकने से जुड़े विभागों के कर्मचारियो व अधिकारियो तक पहुचने का काम सुशील कुमार उर्फ़ सिल्ला ही करता था | हर महीने लगभग 50 ट्रेक्टर से प्रत्येक ट्रेक्टर 6000 रूपये के हिसाब से कुल तीन लाख रुपए विभागों में बाटे जाते थे |
गोरतलब है कि सिरमौर के ASP विनोद धीमान तस्करों के लिए खौफ बन गये है | बड़े से बड़े तस्कर जी वर्षो से गैर क़ानूनी तस्करी में लगे हुए थे को सिरमौर के ASP विनोद धीमान के नेत्रत्व में सलाखों के पीछे पंहुचा दिया गया है | सिरमौर का SIU विभाग उनके मार्ग दर्शन में ही अच्छा काम कर रहा है | यही नहीं नशे के कारोबार की कमर तोड़ने में भी इस टीम का ही हाथ है | सारी रणनीति बनाने के बाद ASP विनोद धीमान SIU विभाग के दवारा बड़ी सफलता से सारी कारेवाही को अंजाम देते है |
मामले कि पुष्टि सिरमौर के ASP विनोद धीमान ने करते हुए कहा कि इस प्रकार से तस्करों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा व लकड़ी के तस्करों से पूछताछ में सारे मामले की तह तक जाया जायेगा को कल अदालत में पेश किया जायगा व फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है |