उपमंडल पांवटा साहिब के कुंजा मतरालियों में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की कुंजा मतरालियों में एक व्यक्ति अवैध शराब का धंधा करता है तथा बाईक पर अवैध शराब की खेप ले जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कुंजा मतरालियों में सड़क पर नाका लगाया तभी सामने से काला पुत्र सुरजाराम निवासी कुंजा मतरालियों बिना नंबर की बाईक पर आया तो पुलिस ने रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बाईक पर एक रबड़ की टियूब रखी हुई थी। जिसमें से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।