17 जनवरी को प्रथम चरण के चुनाव होने हैं जहां पर चुनाव प्रचार 15 जनवरी को शाम 4:00 बजे ही थम गया था उसके बावजूद भी कई जगह चुनाव प्रचार किया जा रहा है जिसके विरोध में माजरा पुलिस को शिकायत मिली थी तथा मौके पर माजरा पुलिस ने पहुंचकर जिला परिषद प्रत्याशी अमृत कौर के समर्थन में प्रचार कर रहे उनके पति तथा उनके ससुर को वहां से जाने के लिए कहा।
वहीं मौके पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी पुष्पा चौधरी के समर्थक भी पहुंचे तो उन्होंने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार अमृत कौर के पति व ससुर पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के समर्थक आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं तथा यहां पर बस्ती में आकर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज के वोटर जागरूक हैं तथा वह कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के प्रलोभन में नहीं आने वाले हैं उन्हें पता है कि भाजपा व जयराम सरकार के द्वारा हर वर्ग का विकास किया जा रहा है तथा उन्हें कई योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है
कांग्रेस प्रत्याशी अपनी हार देख कर दादागिरी पर उतर आए हैं जो दादागिरी आज प्रातः रामपुर बारापुर में की गई थी वही दादागिरी आज माजरा पंचायत बंगाली कॉलोनी में की गई जब पत्रकार के द्वारा सवाल किया गया कि आप आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं तब यह लोग पत्रकारों के साथ ही उलझने लग गए