अटल स्मृति संगोष्ठी भावपूर्ण वातावरण में संपन्न, अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

Khabron wala

भारतीय राजनीति के युगपुरुष, श्रद्धेय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य स्मृति को समर्पित अटल स्मृति संगोष्ठी का आयोजन आज ग्राम नवादा स्थित सुरेश सैनी के निवास पर अत्यंत गरिमामयी, अनुशासित एवं भावपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में पांवटा साहिब के विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी तथा अटल स्मृति दिवस प्रभारी, पांवटा विधानसभा एवं प्रदेश महामंत्री, भारतीय जनता युवा मोर्चा सुशील कडशोली विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे महान नेता थे जिन्होंने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने राजनीति को सेवा, सुशासन और राष्ट्रनिर्माण का माध्यम बनाया। सुखराम चौधरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचार—राष्ट्रप्रथम, अंत्योदय और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा—आज भी प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मार्गदर्शक हैं और इन्हीं विचारों को आत्मसात कर देश और समाज की सेवा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

सुशील कडशोली ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन दर्शन, राजनीतिक यात्रा और राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष थे जिन्होंने वैचारिक मतभेदों के बावजूद सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। वे संसदीय मर्यादाओं के सजग प्रहरी, संवाद और सहमति की राजनीति के प्रबल समर्थक तथा लोकतंत्र की आत्मा को सशक्त करने वाले नेता थे। उनके नेतृत्व में राजनीति में शालीनता, संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों की सुदृढ़ परंपरा स्थापित हुई।

You may also likePosts

संगोष्ठी में अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों को विशेष रूप से स्मरण किया गया, जिनमें भारत को परमाणु शक्ति के रूप में स्थापित करना, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के माध्यम से देश के आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रामीण भारत को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना तथा विदेश नीति में संतुलन और साहस के साथ भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना शामिल है।

वक्ताओं ने यह भी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक संवेदनशील कवि, ओजस्वी वक्ता और प्रखर विचारक थे। उनकी कविताओं में राष्ट्रप्रेम, मानवीय करुणा और आशावाद की स्पष्ट झलक मिलती है। उनका सरल जीवन, निष्कलंक छवि और सिद्धांतों के प्रति अडिगता आज की राजनीति में भी अनुकरणीय है।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों पर चलने, राष्ट्रसेवा, सामाजिक समरसता और सकारात्मक, मर्यादित राजनीति को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। संगोष्ठी के माध्यम से विशेष रूप से युवाओं को अटल जी के विचारों से जोड़ने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता, ओबीसी मोर्चा प्रदेश महामंत्री सुभाष चौधरी, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष अविनाश सैनी, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अरुण समरान, प्रदेश युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी संजय बस्टा, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चरणजीत चौधरी, पाँवटा युवा मोर्चा अध्यक्ष संयम गुप्ता, पाँवटा किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेश सैनी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अंत में आयोजकों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!