Khabron wala
घुमारवीं शहर के एक नामी बैंक के एटीएम में एटीएम कार्ड एक्सचेंज कर ठगी का मामला सामने आया है। शातिर युवक ने मदद के बहाने कार्ड बदल कर महज 7 मिनट में 32 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना घुमारवीं में दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फटोह पंचायत निवासी दीपक वर्मा ने 2 युवकों को पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड दिया था। जब वे घुमारवीं बाजार स्थित एटीएम में लेनदेन के दौरान उलझन में फंस गए तो बाहर ताक में खड़ा एक युवक भीतर आया और बातचीत के दौरान चालाकी से एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद आरोपी ने किसी अन्य बैंक के एटीएम से 32 हजार रुपए निकाल लिए। जो एटीएम कार्ड उनके हाथ में आया तो वह पंजाब राज्य की महिला का है।
जब खाते से पैसे निकलने का संदेश आया तो कार्ड मालिक हक्का-बक्का रह गया। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस एटीएम की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, वहीं इस वारदात की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से आरोपी की पहचान होने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एटीएम में किसी अजनबी की मदद न लें और अपने कार्ड व पिन की गोपनीयता बनाए रखें।












