पांवटा साहिब में एक बार एटीएम कार्ड बदलकर खाते से एक लाखों रूपये उडाये का मामला सामने आया है। इस बार एटीएम कार्ड बदलने वाले गिरोह के सदस्य ने पांवटा साहिब के एसडीएम कार्यलय में तैनात कर्मचारी रण सिंह चौहान को चूना लगाया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जून को एक शातिर ने एसबीआई के एटीएम चैंबर से उस वक्त बदल दिया गया था, जब लेखराम दफ्तरी उसका एटीएम उनके निर्देश पर ही हैंडल कर रहा था। इसी बीच एटीएम में एक लडका दाखिल हुआ, जिसने दूसरी एटीएम मशीन में पैसेे होने की बात कही। साथ ही उससे एटीएम कार्ड हैंडल करने की बात भी बताने लगा। शातिर ने लेखराज को किसी नरेंद्र शर्मा का एटीएम कार्ड थमा दिया।
फिर शतिर ने रण सिंह चौहान के एटीएम कार्ड से पांच बार अलग अलग ट्रांजेक्शन कर के 1 लाख 6 हजार 300 रुपए का निकाल लिये। पहली कोशिश में 38 हजार रुपए निकाले गए। इसके बाद 40 हजार रुपए की राशि गंगाधर नाम के व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई। कुल पांच ट्रांजेक्शन में रण सिंह चौहान को एक लाख 6 हजार 300 रुपए का चूना लगाया गया है। रण सिंह चौहान की शिकायत पर पांवटा पुलिस ने आईपीसी की धारा-420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी