फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाला अन्तर्राजिय गिरोह अब सिरमौर पुलिस की गिरफ्त में

फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाला अन्तर्राजिय गिरोह अब सिरमौर पुलिस की गिरफ्त में

इंश्योरेन्स पॉलिसी धारकों को फोन करके बोनस का लालच देकर लाखो की ठगी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को जो नोएडा में फर्जी कोल सेंटर चला रहे थे सिरमौर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से मोबाइल, सिम व एटीएम कार्ड भी बरामद हुए है। मोगीनन्द के रहने वाले एक व्यक्ति से इन ठगों ने बड़ी ही चालाकी से 1लाख के करीब राशि हड़प ली थी जिस पर मामले को संगीनता से लेते हुए 420 का मुकदमा थाना काला आंम्ब में पंजीकृत हुआ था।

साइबर सेल नाहन की टीम ने इस केस से सम्बंधित हर पहलू पर बड़ी बारीकी से काम करते हुए आरोपियों का पता लगाया व थाना काला आंम्ब की टीम के साथ मिलकर नोएडा में दबिश दी जहां से इन अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने गुजरात, राजस्थान, हैदराबाद, कोयम्बटूर आदि क्षेत्रों से भी लोगो के साथ ठगी करने की बात कबूल की है। राहुल सिंह इस गिरोह का मुख्य सरगना है जिसे लगभग 8 के करीब भाषाओ का ज्ञान है, व गिरफ्तार किए गये अन्य आरोपियों के नाम मिशन पाल, देवानंद व मुकेश हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!