( जसवीर सिंह हंस ) प्रिंस मोबाइल गेलरी से चालीस लाख रूपये की मोबाइल चोरी के बाद सिरमौर पुलिस के अधीक्षक रोहित मालपानी ने खुद शनिवार को मौका मुआयना किया और उनके साथ साथ एक्सपर्ट की टीम ने विभिन्न् स्थानो पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले सिरमौर पुलिस के लिये यह एक बडी चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया है तथा इस बड़े मामले को हल करने के लिए सिरमौर पुलिस के अधीक्षक रोहित मालपानी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है |
वही सिरमौर पुलिस के अधीक्षक रोहित मालपानी ने लोगो से एंटी थेफ़्ट लॉक लगाने कि गुजारिश कि है | इन एंटी थेफ़्ट लॉक में एक सिस्टम होता है जिसमे यदि कोई लॉक को तोड़ने कि कोशिश करता है तो उसमे से अलार्म कि आवाज आती है तथा आस पास के लोग सतर्क हो जाते है | और चोरो को पकड़ने में आसानी हो जाती है | व इस तरह के एंटी थेफ़्ट लॉक ऑनलाइन भी उपलब्ध है जिन्हें आसानी से ख़रीदा जा सकता है तथा इनकी कीमत करीब 800 रुपए है | वही सिरमौर पुलिस के अधीक्षक रोहित मालपानी ने लोगो से सी सी टी वी लगाने कि भी मांग कि है |
सिरमौर पुलिस के अधीक्षक रोहित मालपानी का कहना है कि मोबाइल चोरी कि वारदात में पांवटा साहिब के पुलिस अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए गये है तथा चोर पकडे जाने तक चैन से न बैठने को बोला गया है | पड़ोस के राज्यों कि पुलिस से संपर्क किया गया है | वही जिले में मामलो को हल करने वाली साइबर सेल कि टीम भी मामले में पूरी ताकत से जुट गयी है तथा तकनीक के सहारे चोरो को पकड़ने का दावा कर रही है | गोरतलब है सिरमौर कि साइबर सेल कि टीम ने नालागढ़ हुए मर्डर को हल करने में भी महत्पूर्ण भूमिका निभाई थी |