Khabron wala
पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत कछियारी में स्थित छिन्नमस्तिका ऑटो वर्ल्ड एजैंसी में शुक्रवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। इस अग्निकांड में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, वहीं 3 दाेपहिया वाहन भी चपेट में आए हैं।
जानकारी के अनुसार कछियारी निवासी राहुल रतन द्वारा संचालित इस ऑटो स्पेयर पार्ट्स की एजैंसी में सुबह करीब 6 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
सूचना मिलते ही कांगड़ा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक आग बुझाई गई तब तक एजैंसी में रखा कीमती स्पेयर पार्ट्स का सामान 2 स्कूटी और एक बाइक आग की भेंट चढ़ चुके थे।
एजैंसी के मालिक राहुल रतन ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस घटना में करीब 5 से 6 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।