जसविन्द्र सिंह निवासी गांव संतोषगढ़ डा. पुरूवाला थाना माजरा तह. पावंटा साहिब जिला सिरमौर ने पुलिस में शिकायत दी कि दिनांक 11/10/20 को समय करीब 7.00 बजे इसका छोटा भाई सुखविन्द्र सिंह मोटर साईकल नं. HP17E 6483 पर दवाई लेने व सामान लेने बद्रीपुर गया था।
समय करीब 8.30 बजे शाम इसे फोन पर सूचना मिली कि इसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है तथा उसे सिविल हस्पताल पांवटा साहिब ले गये हैं। जिस पर यह अपने पिता व अन्य दोस्तों के साथ सिविल हस्पताल पांवटा साहिब पहुंचा। वहां पहुंचने पर डाक्टर ने बताया कि इसके भाई की मृत्यु हो चुकी है। तथा इसने बताया कि इसे पूर्ण विश्वास है कि इसके भाई द्वारा चलाई जा रही उपरोक्त मोटर साईकल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। जिस कारण इसके भाई को सिर में गहरी चोट लगी है व उसकी दाहिनी कलाई के पास हड्डी टूट गयी थी। मामले में पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है तथा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला कर कर क़ानूनी कारेवाही कि जा रही है |