दो माह पुर्व एसआईयू टीम द्वारा पांवटा साहिब में गुप्त सूचना के आधार पर पकडी अवैध लकड़ी के मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी को पांवटा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया आरोपी ही लकडी का ठेकेदार बताई जा रहा है। ठेकेदार कामिल पुत्र सलामुदीन निवासी हरिपुरखोल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उल्लेखनीय है कि मई माह में एसआईयू ने अवैध ढंग से ले जाई जा रही खैर की बेशकीमती लडक़ी को मिश्रवाला चौक पर नाकाबंदी के दौरान बरामद किया था। तीन पिकअप में खैर की लकड़ी के 226 नग बरामद किए गए थे। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में मुख्य आरोपी दो माह से फरार चल रहा था। जिसे शुक्रवार को पुलिस ने दबोच जिया। आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने की है।