बड़े स्तर पर शहर में अवैध निर्माण हो रहे हैं और नगर पालिका के लोग हाथ पर हाथ धरे कुंभकर्ण की नींद सो रहे हैं। इसकी ताजा उदाहरण है शहर के वार्ड नंबर 6 से सामने आया है जहां पर लोगों ने अवैध निर्माण की शिकायत नगर पालिका में की है बताया जा रहा है कि नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली गली में ही अवैध निर्माण कर दिया गया है
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक लोगों की शिकायत करने के बावजूद कई दिनों तक शिकायत को दवाई रखा गया लोगों ने इसकी शिकायत वार्ड मेंबर को भी लिखित में दी परंतु यह शिकायत कार्यकारी अधिकारी तक पहुंचने से अलावा कुछ नहीं हुआ वहीं ये सारा कांड नगर पालिका की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल या निशान खड़ा करती है। वही कॉलोनी पास करने में व नक्शे पास करने में भी भ्रष्टाचार के दाग स्पष्ट नजर आ रहे हैं
शहर में बड़े स्तर पर हो रहे अवैध निर्माण पर कोई भी कार्रवाई न करने से यह साबित होता है कि नगर पालिका के कर्मचारी दोहरे मापदंड के अधीन कार्य करते हैं क्योंकि ऐसा कई बार देखने में आया है कि अगर किसी गरीब व्यक्ति के द्वारा कोई छोटी-सी दुकान या छोटा-सा घर अवैध ढंग से बनाया जाता है तो निगम अधिकारियों के द्वारा कुछ ही समय में जे.सी.बी. मशीन लगाकर उसे निर्माण को तोड़ दिया जाता है, लेकिन यहां पर रसूखदार लोगों के द्वारा बड़े-बड़े अवैध निर्माण कर लिए जाते हैं और निगम अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई करने की जगह कुंभकर्ण की नींद सोया जाता है।
वही इस विषय पर जब एसडीएम गुंजित सिंह चीमा को सूचित किया गया तो उन्होंने मौके पर नयाब तहसीलदार फरीद मोहमद कानूगो पटवारी को भेजा जिन्होंने अवैध निर्माण की रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को सौंप दी है