नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत पकड़ी गई अवैध शराब को पुलिस ने नष्ट करने की मुहिम शुरू कर दी है। पांवटा थाने में पिछले कई साल के भीतर पकड़ी भारी भरकम शराब को पुलिस ने एक्साइज विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से नष्ट कर दिया। इसके लिए स्थानीय अदालत से परमिशन ली गई। अदालत से मिली स्वीकृति के बाद पुलिस ने देसी, अंग्रेजी व बीयर की 370 पेटी में रखी खेप को ठिकाने लगाया।
बता दें कि पांवटा पुलिस ने विभिन्न मामलों में शराब की भारी खेप को बरामद किया था। नशे की खेप को ठिकाने लगाने के लिए एक कमेटी गठित की गई जिसमें डीएसपी पांवटा साहिब प्रमोद चौहान, थाना प्रभारी अशोक चौहान, ईटीओ अरशु शर्मा, ईटीआई राजेन्द्र सांख्यान, एचसी तपेंद्र को शामिल किया गया। कुल मिलाकर शराब नष्ट करने के लिए गठित कमेटी ने देसी शराब की 3733 बोतल में रखी 2799750 एमएल, अंग्रेजी शराब की 170 बोतल में रखी 127500 एमएल और बीयर की 516 बोतल में पड़ी 335400 एमएल शराब को नष्ट किया। लिस विभाग ने न्यायालय से अनुमति लेने के उपरांत एक कमेटी गठित की, जिसमें आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी भी शामिल किए गए। एसपी रोहित मालपानी ने शराब नष्ट करने की पुष्टि की है।