ट्रकों से अवैध वसूली के आरोपियों को आज स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है वही एसएचओ पुरुवाला विजय रघुवंशी ने एक्शन में आते हुए रामपुरघाट व नवादा में मौके पर खुद पहुंचकर मुआयना किया तथा जिस रास्ते से ट्रक गुजरते थे वह ग्रामीणों की जगह थी तथा उन्होंने ग्रामीणों को समझाया तथा ग्रामीणों ने स्वयं ही वह रास्ते जेसीबी से खोद कर रास्बंा तद कर दिया ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके
ग्रामीणों ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके क्षेत्र में अपराध हो वह लोगों का कहना है कि वह अपराध रोकने में पूरी तरह पुलिस का सहयोग कर रहे हैं वहीं दबंग माने जाने वाले एसएचओ पुरुवाला विजय रघुवंशी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि जिस रास्ते से ट्रक गुजरते थे वहां पर कुछ अपराधिक किस्म के लोग ट्रकों से अवैध वसूली में लिप्त थे ऐसा आज नहीं पिछले एक दशक से हो रहा था परंतु कई पुलिस अधिकारी आए और चले गए वह इस तरह के अपराध की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया |
गौरतलब है कि जब से पूरुवाला पुलिस स्टेशन खुला है तब से इलाके में अपराध कम हो गए हैं तथा नशा खनन माफियाओं पर लगाम लगा दिया है मामले की पुष्टि करते हुए विजय रघुवंशी ने कहा कि अवैध खनन ,अवैध वसूली माफिया, नशा तस्करों पर पूरी तरह लगाई जाएगी उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को समझाया गया था कि उनकी जगह होने के बावजूद कुछ लोग अवैध वसूली में लिप्त है जिस पर ग्रामीणों ने स्वयं ही मशीन लगा कर रास्ता बंद कर दिया है ताकि क्षेत्र में किसी तरह का अपराध ना पनप सके |
गोरतलब है कि खनन सामग्री से भरे ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में पुरु वाला पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक नाबालिग आरोपी की संलिप्तता भी बताई जा रही है। नाबालिग होने के कारण किशोर को चेतावनी पर छोड़ा गया है। पुलिस ने कश्मीर सिंह (19), देविंद्र सिंह (19), राजेंद्र सिंह (23) निवासी अंबवाला-सिंघपुरा, पांवटा साहिब को ट्रक चालक से अवैध वसूले के मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि पांवटा उपमंडल में बीते दिनों अवैध वसूली का मामला सामने आया था।
अवैध वसूली की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। अवैध वसूली के मामले में पीडि़त ट्रक चालक सऊदी अहमद निवासी फैजपुर, कलेसर (हरियाणा) ने पुलिस को सौंपी शिकायत में कहा था कि जब वह अपना ट्रक पीबी65ए-9727 गोयल क्रेशर से भर कर पांवटा साहिब आ रहा था तो रामपुरघाट के नजदीक रास्ते में 8-10 युवकों ने मोटर साइकल से इसका रास्ता रोककर उससे पैसे मांगे। जब मना किया युवकों इसके साथ गली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने ट्रक पर पथराव किया और गाड़ी के शीशे तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी।












