( अनिलछांगू ) इराक के मासुल में आईएसआईएस आतंकियों के हाथों मारे गए चार हिमचालियों के अवशेष अमृतसर पहुंच गए हैं। अभी कुछ देर पहले ही बगदाद से विशेष विमान चारों हिमाचलियों सहित 38 भारतीयों के अवशेष लेकर भारत पहुंचा।
अमृतसर एयरपोर्ट में हिमाचल से खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर हिमाचल सरकार और डीसी कांगड़ा संदीप कुमार एसडीएम फतेहपुर बलवान सिंह ने ताबूत में बंद हिमाचलियों के अवशेष प्राप्त किए। तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शाम तक अवशेषों को विशेष एंबुलेंस से कांगड़ा लाया जाएगा।
एक अवशेष नूरपुर व तीन अवशेष धर्मशाला शवगृह में रखे जाएंगे। कल यानि 3 अप्रैल को अवशेष अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपे जाएंगे। बता दें कि केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री विके सिंह पिछले कल भारतीयों के अवशेष लेने विशेष विमान से बगदाद गए थे। 38 भारतीयों के अवशेष लेकर वह आज भारत लौटे।
अमृतसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीके सिंह ने कहा कि इराके सरकार ने हमारी बहुत मदद की। उन्होंने भारतीयों से आग्रह किया कि गैर कानूनी एजेंट के माध्यम से विदेश न जाएं। उन्होंने कहा कि मोसुल में 40 भारतीयों का रिकॉर्ड नहीं था। 39 के डीएनए मैच में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।