पावटा साहिब में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे इस सप्ताह सड़क हादसों में अब तक आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है गत दिवस भी एक बुलेट सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई है गत दिवस अजय शांडिल निवासी शांडिल निवास विपरित खादी आश्रम, कुन्जा मतरालियों तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर ने पुलिस थाना पुरूवाला में मामला दर्ज करवाया कि 21/11/20 को समय करीब 9 बजे रात इसके घर के साथ नहर रोड साईड बुलट मोटर साईकिल (HR 05AY-7942) हादसाग्रस्त हो गया और हादसा में बुलट सवार के सिर में चोट लगने से उसकी मौका पर ही मौत हो गई। बुलट सवार का नाम अंशुल वालिया निवासी सहारनपुर (उतर प्रदेश) मालूम हुआ।
मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह हादसा उक्त बुलट सवार के लापरवाही ढंग से बुलट को चलाने के कारण हुआ हैं, जिसमें मामला पुलिस थाना पुरूवाला में दर्ज कर के छानबीन की जा रही हैं।मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है