यासिन पुत्र तेलू खान गांव पम्मुवाला डा0 महम्मुदपुर तहसील सढौरा जिला यमुनानगर चौकिदार फौरैस्ट बैरियर हरिपुरखोल, रेंज कोलर डविजन नाहन ने ब्यान किया कि मैं उपरोक्त पते का रहने वाला हुँ तथा मै वन विभाग में तैनात है जब वो अपनी डियूटी पर तैनात था तो एक मोटर साईकिल हरियाणा की और से बडी तेज रफतारी से आया और मोटर साईकिल चालक ने मोटरसाईकिल को बडी तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए सडक पर लगे बैरियर को टक्कर मार दी बैरियर में लगने के बाद मोटरसाईकिल चालक मोटर साईकिल सहित सडक पर गिर गया। जिसके सिर मे चोट आई।
मोटरसाईकिल HP17B-2169 चालक का नाम मुझे महेन्द्र सिंह S/O केहर सिंह निवासी खम्बानगर मालुम हुआ। मोटरसाईकिल चालक को हरियाणा की तरफ से आ रहे एक राहगीर कार मे ईलाज के लिए सिविल अस्पताल पाँवटा साहिब भेजा। मोटरसाईकिल चालक उपरोक्त की मृत्यु अस्पताल मे पहुँचने से पहले ही हो गई । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि यह हादसा मोटरसाईकिल न0 HP17B-2169 के चालक महेन्द्र उपरोक्त द्वारा अपने मोटरसाईकिल को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए सडक पर लगे लोहे के बैरियर मे टक्कर मारने के कारण हुआ है। मोटर साईकिल चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।