पांवटा साहिब के रामपुरघाट,बरोटीवाला,हीरपुर,
मतरालियो, रामपुर घाट,आई आई एम, डेंटलकॉलेज, सैफनिकस लाइफ साइंस, हिमाचल सीमेंट, अम्बेसडर सीमेंट, निर्माण सीमेंट,बहरी एग्रो,नंजमेड साइंस, थ्री बी हेल्थकेयर, फ्रंटियर स्प्रिंग,अलमेट फार्मा,पीडीसी हैल्थ केयर में भी बुधवार 20 मई को 33 केवी लाइन के जरूरी रख-रखाव के लिए सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
धौलाकुआं सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले ददाहू, हरिपुर खोल,धारीदार, कोलर, धौला कुआं, गिरी नगर, पडदूनी, कोटड़ी व्यास,सेरीकल्चर,बेहड़ेवाला, सैनवाला,माजरा,फतेहपुर, किरतपुर,मेलियो,जगतपुर,
मिश्रवाला,क्यारदा जोहड़ो, पीपलीवाला,पुरूवाला,भगवानपुर, संतोखगढ़,अमरगढ़ आदि क्षेत्रों में सुबह 9बजे से शाम 6 बजे तक 2X10 एमवीए ,33/11 के वी लाइन की जरूरी रखरखाव मुरम्मत के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी धौलाकुआं बिजली सब स्टेशन के अधिषासी अभियंता रवि शंकर चौहान ने इस बारे जानकारी दी