बद्रीपुर पंचायत के युवा उप प्रधान शिव कुमार चौधरी बब्बल गुज्जर अब दुनिया में नहीं रहे खबर है की उन्हें दिल का दौरा पड़ा था समय रहते उन्हें हॉस्पिटल ले जाय गया लेकिन डॉक्टर के तमाम प्रयास असफल रहे
बब्बल गुज्जर हर दिल अज़ीज़ थे बद्रीपुर पंचायत में अपने छोटे से समय में उन्होंने विकास को नयी रफ़्तार दी विकास के कई काम उन्होंने करवाए , वो बेहद मिलनसार थे
उनके निधन की खबर से शहर में मातम का माहौल है यक़ीनन बद्रीपुर पंचायत ने एक साल पहले पंचायत प्रधान जसवीर सिंह जस्सा को खोने के बाद उप प्रधान शिव कुमार चौधरी को खो दिया है
20 अगस्त 2 बजे उनका दाह संस्कार पांवटा साहिब में होगा