रामपुर घाट में ट्रैक्टर से घायल ढाई वर्षीय बच्ची ने दम तोड़ दिया है मंगलवार सुबह इस बच्ची को एक ट्रैक्टर द्वारा घायल किया गया था।
मृतक बच्ची की मामी पिंकी पत्नी जोगिंद्र सिंह निवासी गोठना यूपी जोकि वर्तमान में रामपुरघाट में रहते हैं, ने पुरूवाला पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे वह अपनी ननद की 4 वर्षीय बेटी छाया के साथ अपने पति के लिए खाना लेकर पैदल जा रही थी।
इस दौरान रास्ते में एक ट्रैक्टर एचपी17डी-7123 भी गिरी नदी की तरफ जा रहा था। ट्रैक्टर चालक निवासी उत्तर प्रदेश ने उसे ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बिठा लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि उक्त ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को नदी में पत्थरांे के ऊपर तेज रफ्तारी से चलाया। इस कारण यह बच्ची सहित ट्रैक्टर से उछलकर नीचे गिर गई और इन दोनों को काफी चोटें पंहुची।
हादसे के तुरंत बाद बच्ची को पांवटा साहिब अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। वही नाहन मेडिकल कॉलेज में रामपुर घाट पुलिस सहायता कक्ष प्रभारी दिलीप ने पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है वही सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है