जिला सिरमौर के मुख्यालय सहित औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बिजली के अघोषित कटों से जनता के सब्र का बांध टूटने लगा है. उमस भरी गर्मी के बीच लगाए जा रहे इन बिजली कटों से न केवल आम जनता परेशान है, बल्कि उद्योगों पर भी मंदी का संकट छाने लगा है. आए दिन ये कट लगाए जा रहे हैं. कई बार तो दो घंटे से ज्यादा वक्त तक बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाती. लिहाजा, लोगों में भारी नाराजगी है.
वहीं बिजली बोर्ड के अनुसार जनरेशन स्तर पर किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, बल्कि आपरेशन स्तर पर धौलाकुआं के समीप 33 केवी लाइन में कई दिनों से लगातार फाल्ट आ रहे हैं. वीरवार की सुबह भी धौलाकुआं के पास ही इस लाइन में फाल्ट आ गया था. इसके चलते शंभुवाला अनुभाग के कनिष्ठ अभियंता की ओर से शट डाउन मांगा गया. इसके बाद तीन घंटे से भी ज्यादा पूरा नाहन शहर समेत आसपास के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई.
उधर, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने इसको लेकर खेद जाहिर करते हुए कहा कि जिला से एक मंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले विधायक अजय सोलंकी सरकार से पुरानी पड़ चुकी 33 केवी लाइन को ठीक करवा पाने में भी सक्षम नहीं है. आम जनता की परेशानी से इन जनप्रतिनिधियों का कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर भी लोगों को बिजली से महरूम रहना पड़ा. लोग मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के सही ढंग से दर्शन तक नहीं कर सके.
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए इस पुरानी लाइन को तुरंत बदला जाए. ताकि आए दिन लगाए जा रहे बिजली कटों से जनता को राहत मिल सके. वहीं, बिजली बोर्ड आपरेशन अधीक्षण अभियंता दर्शन सिंह ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ समय से लाइन को दुरूस्त करने के लिए शट डाउन नहीं लिया गया है. कहा कि अभी विधानसभा सत्र चला है. लिहाजा सत्र खत्म होने के बाद शट डाउन लेकर समस्या का उचित समाधान किया जाएगा.