औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बेखौफ चोर दिन दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं| ताजा मामला झाड़मामाजरी में स्थित अल्टीमेट पावर सॉल्यूशन फैक्ट्री का है जहाँ शातिर चोर फैक्ट्री के गेट पर खड़ी एक गाड़ी को चोर चालाकी से उड़ा| मिली जानकारी मुताबिक माल से लदी गाड़ी का दरवाजा खुला देख गाड़ी में चुपचाप बैठ गाड़ी को भगा ले गया|
पूरा मामला कंपनी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया| चोरी की घटना को देखते हुए कंपनी के कर्मचारी और सिक्योरिटी के लोग अलर्ट हो गए और गाड़ी का पीछा करने लगे| शातिर चोर को जैसे ही इसकी भनक लगी चोर गाड़ी को एक नाले में छोड़कर मौके से फरार हो गया|
बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं| चोरों को पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं रहा इसलिए तो चोर पहले रात के अंधेरे में चोरी को अंजाम देते थे, लेकिन बेखौफ हो गए हैं और दिन दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं|












