एसपी रानी बिंदु सचदेवा के लिये बद्दी मे माफिया के खिलाफ लड़ाई लड़ना होगा बड़ी चुनौती

 

(विजय ठाकुर )बद्दी के एसपी गौरव सिंह के तबादले के आदेश के बाद महिला एसपी रानी बिंदु सचदेवा बद्दी के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना कार्यभार संभालेगी । मूल रूप से कांगड़ा की रहने वाली रानी का जन्म पालमपुर में 1969 में उषा सचदेवा व महेंद्र प्रताप सचदेवा के घर हुआ। रानी बिंदु सचदेवा के पिता महेंद्र प्रताप सचदेवा हिमाचल प्रदेश के आईपीएच विभाग से इंजीनियर -इन -चीफ के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी माता गृहिणी हैं।
रानी के एक बड़े भाई सोलन में होटल इंडस्ट्री में हैं। इनकी एक बेटी है। इनके पति डा. आशित हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में बतौर वरिष्ठ चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं।

You may also likePosts

पिता सरकारी नौकरी में रहे, ऐसे में इनकी शिक्षा जगह-जगह हुई। दसवीं सोलन से उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने सेंट बीड्स कालेज शिमला से स्नातक की डिग्री हासिल की। उसके पश्चात उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमफिल की। पीएचडी में भी रानी फैलो होल्डर रहीं।

हिमाचल प्रदेश पुलिस में बतौर एसडीपीओ रानी बिंदु ने सन् 1998 में नालागढ़ में सर्विस ज्वाइन की थी। उसके बाद वह ऊना, बिलासपुर, देहरा में डीएसपी के रूप में, जबकि जिला सिरमौर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। सेकेंड बटालियन धर्मशाला में बिंदु एसपी के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। आईआर छठी बटालियन कोलर में रानी सचदेवा आईपीएस अधिकारी के रूप में भी बतौर कमांडेंट अपनी सेवाएं दी है| आईपीएस पुलिस अधिकारी व हिमाचली बेटी पुनीता भारद्वाज के बाद रानी बिदु सचदेवा प्रदेश की ऐसी दूसरी बेटी हैं, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश पुलिस में वर्ष 1995 में एचपीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर एसडीपीओ के रूप में उपमंडल स्तर पर पुलिस अधिकारी के रूप में सेवाएं ज्वाइन की थीं।

बद्दी में अपना कार्यभार संभालने के बाद रानी बिंदु के लिए खनन माफियाओं और नशा माफियाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ना बड़ी चुनौती होगी,क्योकि बद्दी में बड़े स्तर पर माफियाओं का राज फैला हुआ है ,हालांकि पूर्व एसपी गौरब सिंह ने इसपे लगाम लगा दी थी लेकिन दुर्भाग्यवश उनका तबादला कर दिया गया जिस कारण बीवीएन की जनता में प्रदेश सरकार के खिलाफ गहरा रोष पनप रहा है ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!