विद्युत बोर्ड ने पावटा में बिजली के बिल जमा नहीं करने वाले 200 कनेक्शन काट दिए। विभाग ने इन उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए हैं। घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं के पास बोर्ड की करीब 90 लाख की राशि फंसी हुई है।राशि जमा नहीं करने पर बोर्ड ने कार्यवाही अमल में लाई। इसके लिए टीमें गठित की गई है। बिजली कनेक्शन काटने से सैकड़ों घरों समेत कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अंधेरा छा गया है। बिल भुगतान नहीं करने पर शुक्रवार को पावटा में शिवपुर फूलपुर निहालगढ़ रामपुर घाट समेत आसपास के क्षेत्रों में 200 तक कनेक्शन काट दिए गए हैं।
वही इस सारी कार्रवाई में बिजली विभाग को काफी दबाव का भी सामना करना पड़ा लोकतंत्र स्तंभों से विद्युत विभाग पर कनेक्शन नहीं काटने के दबाव बना रहे थे यह सब अपने चहेतों पर ना कार्रवाई के लिए थे भुन्गरनी क्षेत्र में एक डेरी करने वाले जिनका करीब 16000 रुपये का बिल बकाया था कनेक्शन काटने के बाद जमा करा दिया गया इस मामले में भी विभाग के अधिकारियों पर दबाव बनाया गया कि कनेक्शन ना काटा जाए परंतु अधिकारियों ने अपनी ईमानदारी से कार्य करते हुए कनेक्शन काटा तथा डिफाल्टर उपभोक्ता से ₹16000 जमा करवाए गए जिसके बाद ही बिजली का कनेक्शन जोड़ा गया | शेष लंबित उपभोक्ताओं के खिलाफ कनेक्शन काटने की मुहिम जारी है। विद्युत सबडिवीजन पावटा के एस डी ओ मुकेश सिंह ने बताया कि अब तक 200 कनेक्शन काट दिए गए हैं। तथा करीब 263969 की राशी जमा हो चुकी है |