Khabron wala
हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सलौनी बाजार में सोमवार देर रात्रि उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक इलैक्ट्रिकल की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते उसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दुकान में रखा लाखों रुपए का इलैक्ट्रिकल सामान जलकर स्वाह हो गया।
जानकारी के अनुसार सलौनी बाजार में स्थित शारदा इलैक्ट्रिकल नामक दुकान से देर रात आग की लपटें उठती देख स्थानीय दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन आग के रौद्र रूप के आगे उनकी कोशिशें नाकाम रहीं।
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने के अभियान में जुट गई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात्रि को आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में ग्राम पंचायत पाहलू निवासी दुकान मालिक को लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान है।
गनीमत यह रही कि दमकल विभाग की मुस्तैदी और स्थानीय लोगों की मदद से आग को आसपास के घने बाजार में फैलने से रोक लिया गया अन्यथा एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।