शिलाई : भूतपूर्व सैनिक ने बागवानी व खेती से बदली इलाके की तक़दीर , कई परिवारों को मिल रहा रोजगार

( जसवीर सिंह हंस ) वैसे तो भारतवर्ष में बहुत सारी समस्याएं हैं लेकिन आज एक अलग प्रकार की जो बेरोजगारी संबंधित और पलायन संबंधित समस्याएं हैं सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है  उन पर हम थोड़ा प्रकाश डालते हैं सबसे पहले बात करते हैं हम गांव से पलायन होने के कारण कुछ लोगों का मानना है कि गांव के अंदर संसाधनों की बहुत कमी है जिसके कारण वहां की युवा और लोग पलायन करते हैं शहर की तरफ में लेकिन ऐसा नहीं है अगर आपके दिल में हौसला हो कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो आप गांव में ही रोजगार के साधन उत्पन्न कर सकते हो जहां गांव के साथ-साथ आप लोगों का भी विकास होगा आप दो या चार स्थानीय युवक-युवतियों को रोजगार दे सकते हैं |

इसका एक उदाहरण  भूतपूर्व सैनिक जोगेंद्र सिंह हैं जो सरली मानपुर तहसील  कमरऊ जिला सिरमौर के स्थानीय निवासी हैं करते हैं जिन्होंने अपनी जीवन का बहुमूल्य समय भारत माता के  की सेवा में समर्पित किया  और अब आकर वह सरकारी सेवा या कोई नौकरी करना नहीं चाहते लेकिन सब रोजगार के साधन अपने गांव में उत्पन्न किए जिससे साथ में चार से पांच घरों को रोजगार भी दिया गया है उन्होंने सेब का बगीचा भी लगाकर इलाके में सेब की पैदावार को बढाने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया है | यही नहीं उन्होंने मशरूम की पैदावार करकर लोगो को रोजगार भी दिया है | वही मशरूम की पैदावार के बाद बची खाद सब्जी उगने में भी काम आ रही है |

You may also likePosts

इनसे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए  आज की युवा पीढ़ी में देखा गया है कि सरकारी नौकरी की तरफ लोगों का रुझान अत्याधिक है अगर आप लोग स्वयं का कोई कार्य शुरू कर और स्थानीय लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं मैं ज्यादा ना कहते हुआ यही कहूंगा कि सलाम है भूतपूर्व सैनिक जोगेंद्र सिंह के जज्बे को जिन्होंने ऐसा किया और अपने गांव को समृद्ध बनाने के लिए लोगों में एक प्रेरणा सोत्र है  तथा हम सब लोगों को इनसे शिक्षा लेनी चाहिए |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!