हिमाचल यूथ ब्रिगेड के पूर्व अध्यक्ष परमिन्दर सिंह ढिल्लो की न्यायिक हिरासत बढा दी गयी है। अब ब्रिगेड के पूर्व अध्यक्ष तीस दिसम्बर तक आदर्श कारागर में रहने की सम्भावनाओं से इंकार नही किया जा सकता । हालांकि उनके अधिवक्ता ने पहले ही जमानत की याचिका दायर की है किन्तु अदालत ने 22 तारीख को आर्डर के लिये तारीख रखी गयी है।
बतादे कि हिमाचल यूथ ब्रिगेड के पूर्व अध्यक्ष परमिन्दर सिंह ढिल्लो ने अपने साथियो सहित एक रिक्शा चालक सोनू को अगवा कर उसके साथ मारपीट की थी और उसके साथ कुकर्म करतेहुए वीडियो बनाकर नेट पर डालने की धमकी के साथ साथ मारपिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया था। जिससे वह तकरीबन 20 दिनों तक बिस्तर पर ही रहा सौनू ने पुलिस शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। जिसमें परमिन्दर के अन्य साथी जमानत लेने मे कामयाब हो गये थे किन्तु मुख्य आरोपी बनी परमिन्दर सिंह ढिल्लो अभी तक जेल में ही है।
यह भी सनद रहे कि एक पत्रकार के घर नंगी तलवारेां से लैस होकर हमला करना सडकों पर उत्पात मचाना व पत्रकार को जान से मारने की धमकी देना व घर में घुसकर गाली गलौच आदि करने का मामला भी तूल पकडता जा रहा है विडियो भी सभी आला अधिकारियों को उपलव्ध करवादी गयी है जिसकी बिनाह पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। अभी बीते दिनों पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद स्वतंत्र गवाहो के थाने में व्यान कलमबद्ध किये और हिमाचल यूथ ब्रिगेड के अन्य पदाधिकारियों जिसमें परमिन्दर सिह ढिल्लो के अलावा इन्दरजीत सिंह मिक्का, दर्शन सिंह खालसा, सुनील पुण्डीर व राहुल है जिन्होने पत्रकार के घर में घुस कर उत्पात मचाया और सडकों पर हुडदंग मचाया था ।डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है अभी जांच पडताल व कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।