जामनीवाला पंचायत से प्रधान पद के उम्मीदवार बलवीर धीमान को चुनाव निशान हैंडपंप आवंटित हुआ है भाजपा समर्थित प्रधान पद के उम्मीदवार बलवीर धीमान को सभी वर्गों के लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है बलबीर धीमान ने लोगों से अपील की है कि आने वाले चुनाव में उनके चुनाव निशान हैंड पंप के सामने मोहर लगाकर उन को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएं
गौरतलब है कि बलवीर धीमान पहले भी जामनीवाला पंचायत से प्रधान रह चुके हैं तथा उनके कार्यकाल में अनेकों विकास कार्य पंचायत में करवाए गए हैं उन्होंने लोगों से अपील की है कि पंचायत के विकास के उनको अधिक से अधिक मतों से विजई बनाए वही उनके समर्थन में सुभाष चौधरी रोहित चौधरी गगन कुमार रमेश चंद रामप्रसाद ने लोगों से अपील की है कि उनकी पंचायत के विकास के लिए बलबीर धीमान को अधिक से अधिक वोटों से विजई बनाएं