हिप्र खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष श्री बलदेव तोमर ने आज माता बालासुंदरी मंदिर में नवरात्र मेले के सुअवसर पर सपरिवार पूजा अर्चना की और माता का आर्शिवाद प्राप्त किया । श्री बलदेव तोमर ने इस अवसर पर मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों के साथ एक अनौपचारिक बैठक की तथा न्यास के माध्यम चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों बारे जानकारी ली ।
हिप्र खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर श्री बलदेव तोमर ने मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया और कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे वह ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएगें तथा लोगों की आशाओं व आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करेगें ।
उन्होने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम का सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी पग उठाए जाएगें और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रदेश की सभी उचित मूल्यों की दुकानों में समय पर सभी आवश्यक वस्तुऐं उपलब्ध हो ताकि प्रदेश के उपभोक्ताओं को बार बार राशन हेतू डिपूओं के चक्कर न काटने पड़े ।
बलदेव तोमर ने कहा कि प्रदेश की सभी उचित मूल्यों की दुकानों पर गुंणात्मक खाद्यान्न उपलब्ध करवाने को प्राथमिकता दी जाएगी और डिपूओं के माध्यम से लोागों को सस्ती दरों पर दिए जाने खाद्यान्नों की गुणवता की समय समय पर जांच भी की जाएगी । उन्होने कहा कि विभाग को निर्देश दिए गए है कि खाद्यान्न की गुणवता सुनिश्चित करने के लिए उचित मूल्यों की दुकानों का औचक निरीक्षक किए जाऐं ताकि उपभोक्ताओं को समय पर गुणवतापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध हो सके ।
जनता द्वारा आज कटासन में बलदेव तोमर के हिप्र खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया और बलदेव तोमर कटासन मंदिर से शिलाई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शिलाई के लिए रवाना हुए ।
जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, शिलाई भाजपा के मण्डलाध्यक्ष सूरत सिंह, महामंत्री सुनील कपूर, दिलीप तोमर, गंगा राम सिंगटा, कुलदीप राणा , जिला मिडिया प्रभारी राकेश गर्ग, नाहन भाजपा मण्डलाध्यक्ष दीनदयाल वर्मा सहित जिला के अनेक भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बलदेव तोमर को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होने मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया ।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में क्षेत्रवाद, जातिवाद की खाईयों को समाप्त कर राज्य के सभी क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के विकास सुनिश्चित किया जा रहा है । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न बोर्ड एवं निगम में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की ताजपोशी करके प्रदेश के सभी जिलों को सरकार में प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया है जोकि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । उन्होने कहा कि बलदेव तोमर के उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने से सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में विकास को और गति मिलेगी ।