सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के कड़े निर्देशों के बाद सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक खास मुहिम चलाई हुई है इसी मुहिम के तहत आज सिरमौर पुलिस की एस आई यू टीम ने दो युवकों को नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया है
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुलदीप निवासी वार्ड नंबर 3 व सुनील कुमार निवासी वार्ड नंबर 1 बद्रीपुर को 250 नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया है आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआईयू टीम के एएसआई सोम प्रकाश हेड कांस्टेबल पंकज चंदेल कॉन्स्टेबल सनी शर्मा कॉन्स्टेबल नवराज व कॉन्स्टेबल शोएब शामिल थे मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है