( जसवीर सिंह हंस ) भारत की जानी-मानी कंपनी पावटा साहिब में ब्रांडेड जूतों पर भारी डिस्काउंट दे रही है जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं कंपनी ने स्टॉक क्लीयरेंस सेल लगाई हुई है तथा कंपनी ब्रांडेड जूतों पर भारी डिस्काउंट दे रही है | बांगरन शूज़ फैक्ट्री में ब्रांडेड LOTTO और MMOJHA जूतों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है जहा आप आप 60 % तक सस्ते में अच्छे जूते व अन्य फुटवियर खरीद सकते हैं ।
अगर आप ब्रांडेड जूते, LOTTO और MMOJHA कंपनी के खरीदने की सोच रहे हैं तो अच्छा मौका है। इस वक्त बांगरन शूज़ फैक्ट्री में मेन्स एंड वुमन्स शूज पर भारी डिस्काउंट चल रहा है। इसके अलावा अन्य फुटवियर्स पर भी अच्छी छूट मिल रही है। आप 65% तक सस्ते में अच्छे जूते व अन्य फुटवियर खरीद सकते हैं।
कंपनी प्रबंधक ने बताया कि जेंट्स लेडीस और बच्चों के ब्रांडेड जूते भारी डिस्काउंट पर बेचे जा रहे हैं तथा फैक्ट्री में स्टॉक क्लीयरेंस से लगाई गई है इसके साथ ही स्कूल के बैग व अन्य सामान भी बहुत कम दामों पर उपलब्ध कराया जा रहा है यही नहीं रविवार को भी बांगरन चौक पर स्थित फैक्ट्री स्टॉक क्लीयरेंस के लिए खुली रहती है