( जसवीर सिंह हंस ) आईसीआईसीआई बैंक को 17 लाख का चूना लगाने वाले आरोपियों की डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट नाहन से अग्रिम जमानत याचिका रद्द हो गयी है गौरतलब है कि गोल्ड लोन के नाम पर धातु पर सोने की मोटी परत चढ़ा कर आईसीआईसीआई बैंक में नाहन के रहने वाले विकास गौतम व काजोल चौधरी व सुल्ताना ने गोल्ड गोल हासिल कर लिया बैंक ऑडिट के दौरान सोने के गहने नकली होने की बात सामने आई इसमें एक स्थानीय जवेलर की भूमिका भी सामने आयी थी जिसमे ये सोने के गहने तेयार किये थे इसके बाद प्रबंधन ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था |
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 406 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया था इसमें पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि दो आरोपियों विकास गौतम व काजोल चौधरी ने माननीय डिस्टिक सेशन कोर्ट नाहन में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर कर दी थी जो आज कोर्ट ने डिसमिस कर दी है इसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में इफ्तारी करने की कोशिश में जुट गई है मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा