उपमंडल के बनौर पंचायत से उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम संवाद का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का शुभारंभ एसडीएम एलआर वर्मा ने किया। इस दौरान लोगों को नशे के विरुध जागरूक किया गया। साथ ही एसडीएम ने जनता की समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही निपटारा किया गया।
पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा ने उमंडल स्तरीय संवाद कार्यक्रम शनिवार को बनौर से शुरू किया गया। इस दौरान एसडीएम एलआर वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा की नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है। इसकी चपेट में युवा पीढी ज्यादा आ रही है। इसको खत्म करने के लिये सभी को आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा की नशे के कारण सड़क हादसे व क्राइम में बढ़ोत्तरी हो रही है। नशे की चपेट में सबसे ज्यादा स्कूल कालेज के बचे आ रहे है। इस लिये अपने गांव से नशे को खत्म करने की मुहिम शुरू की जाये और पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। इस दौरान नशा मुक्ति केंद्र को चलाने वाले पांवटा साहिब से अंशुल शर्मा ने बताया की नशे की चपेट में कैसे युवा पीढ़ी आ रही है साथ ही नशे से बचने के उपायों के बारे में बताया।
उपमंडल स्तरीय संवाद कार्यक्रम के दौरान बनौर पंचायत में एसडीएम एलआर वर्मा ने जनता की समस्या सुनी गई। इस दौरान एसडीएम कार्यालय , तहसील वो अन्य कई विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान 80 से अधिक प्रमाण पत्र बनाये गये साथ ही आधार कार्ड डिजिटल राशन कार्ड बनाये व इंतकाल किये गये। एसडीएम एलआर वर्मा ने सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जनता को बताया।
एसडीएम ने साढ़े तीन लाख रूपये की लागत से बना पंचायत भवन का उद्घाटन किया। एसडीएम एलआर वर्मा ने बनौर पंचायत के भवन का उद्घाटन किया। यह भवन साढ़े तीन लाख रूपये की लागत से तैयार किया गया है। इस मौके पर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, पंचायत प्रधान सुनील चौहान, सीडीपीओ रूपेश तोमर, बीड़ी भाटिया, बीडीसी अध्यक्ष रमेश तोमर, बलवीर सिंह चौहान, रण सिंह चौहान, चतर सिंह आदि मौजूद थे।