सरकार के आदेशो के बाद ही खुल पांएगे सैलुन, केवल प्रशिक्षण में शामिल बार्बर ही खोल पाएंगे दुकान, कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए सिरमौर के 134 पंजीकृत बार्बरों को दिया गया प्रशिक्षण

जिला सिरमौर मंे कोविड-19 संक्रमण कोे रोकने के लिए 6 से 13 मई, 2020 तक पूरे जिला के 134 पंजीकृत बार्बरों को प्रशिक्षण दिया गया। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने देते हुए बताया की सरकार के आगामी आदेश जारी होने पर जिला में केवल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बार्बर ही अपनी सैलून खोल पाएंगे।

उन्हांेने बताया कि यह प्रशिक्षण खण्ड स्तर पर दिया गया जिसके तहत नाहन मंे 6 मई, 2020 को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन मंे, 8 मई को बीडीओ कार्यालय सराहां मंे,11 मई को अम्बेडकर भवन राजगढ मंे, 12 मई को रेणुकाजी के कुब्जा पवेलियन मंे और 13 मई, 2020 को बीडीओ कार्यालय पांवटा साहिब में प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होेंने बताया कि जिला मंे कुल 364 पंजीकृत बार्बर, ब्यूटी पार्लर की दुकानें है जिसमें 134 पंजीकृत बार्बरों को प्रशिक्षण दिया गया है जिसमंे 36 बार्बर को नाहन और कालाअंब क्षेत्र मंे संगडाह 10, राजगढ 11, रेणुकाजी 15, पांवटा में 62  पंजीकृत बार्बर प्रशिक्षण शिविर मंे शामिल  थे।

उन्होंने बताया कि हेयरड्रेसर के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता ट्रिपल लेयर मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा तथा आमने-सामने सीधी बातचीत की अनुमति नही होगी। उन्होंने बताया कि कम से कम 20 सेंकड तक अपने हाथों को धोएं।
उन्होंनेे बताया कि सैलुन खुलने के बाद वह केवल कैंची के प्रयोग से ही बाल काट पाएंगे तथा ट्रिमर व ब्लेड के इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जो उपकरण त्वजा में घुस जाते है उन्हें अल्कोहोल हैण्ड रब, रिपरिट द्वारा किटाणुरहित किया जाना चाहिए तथा उपकरणों को कीटाणुरहित बनाने के लिए बोयलर का उपयोग करें और उपकरणों को पानी में उबाल आने के कम सम कम 20 मिनट बाद तक उबलने के बाद ही प्रयोग करें।

इस प्रशिक्षण शिविर में बार्बरों को ट्रिपल लेयर वाले मास्क पहनने हांेगेे तथा हर व्यक्ति के बाल काटने से पहले और बाद में दुकान व औजारों को सैनिटाईज करने तथा हैंड वॉश बेसिन में स्वच्छ, गर्म और बहता पानी का इस्तेमाल करने के बारे में बताया गया है।

बार्बरों को बताया गया की एक अलग सिंक में सफाई उपकरण के लिए स्वच्छ, गर्म पानी उपलब्ध होना चाहिए। दुकान व सैलून के प्रवेश द्वार और दुकान के अंदर लिक्विड हैंडवाश व 70 प्रतिशत अल्कोहल आधारित हैण्ड रब उपलब्ध होना चाहिए। इसके अतिरिक्त कचरे के निपटान हेतु कूडादान उपलब्ध होना चाहिए तथा हर सुबह और शाम को परिसर और दुकान में एक प्रतिशत हाइपोक्लोराइट के साथ पोछा लगना चाहिए।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!