( जसवीर सिंह हंस )अचानक मौसम ने करवट ले ली है। जिसके चलते बारिश व तूफान ने राहगीरों को एकाएक रोक दिया है। वैसे तो अप्रैल माह में गर्मी भी अपने तेवर दिखा रही है। परंतु बारिश के कारण कुछ हद तक तापमान में दबदील हो सकती है। बारिश की ये बूंदे किसानो के लिए जहां आफत बनी हुई है |
वहीं ये बारिश फलदार पौधों के लिए अमृत साबित होगी। बताते चले कि बारिश की इन बूंदों से वन विभाग को भी राहत मिल रही है। जहाँ तहाँ शरारती तत्व के मंसूबे ये बारिश तबाह कर देगी व वन को आगज़नी की घटनाओं से निजात दिलाएगी।