मौसम विभाग द्वारा मानसून को देखते हुए जिला सिरमौर मंे 25 से 30 जून, 2020 तक भारी बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इसके लिए विभाग द्वारा 25 जून को यैलो अलर्ट जारी किया गया है तथा इस बारिश के मध्य नजर सभी नागरिको व पर्यटकों से नदी नालो के किनारे न जाने व भू स्खलन संभावित क्षेत्रो तथा अधिक ऊचाई वाले इलाक़ो में जाने से बचने का आग्रह किया गया है।
इस अलर्ट के चलते उपायुक्त सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी विभागो के अधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए है। उन्होने सभी जिला वासियों से सावधानी बरतने की अपील की है। उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालक केन्द्र के दूरभाष न0 01702-226401, 226402, 226403, 226404,226405 अथवा टोल फ्री न0-1077 व्हाट्स ऐप नम्बर 7018709700 तथा विभाग की मेल आईडी [email protected] पर सूचित करें।