( जसवीर सिंह हंस ) पावटा साहिब में एक सैनिक परिवार पर दबंगों का कहर टूट है। यहां बाता मंडी क्षेत्र में दबंगों ने एक ऐसे सैनिक परिवार का घर जेसीबी से तोड़ दिया जिसकी तीसरी पीढ़ी सेना में सेवा दे रही है। दवाङ्गों ने बीते रोज उस समय मनमानी को अंजाम दिया जब पूरा परिवार बेटे की शादी के लिए पावटा से लगते उत्तराखंड के विकासनगर गया हुआ था। हैरानी की बात यह है कि इस मामले में पुलिस प्रशासन अभी तक चुप्पी साधे हुए है। मनमानी को अंजाम देने वाला एक भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पूर्व विधायक ने भी इस मामले में निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व विधायक किरनेश जंग का का कहना है की पुलिस विधायक सुखराम चौधरी के इशारो पर काम कर रही है | भाजपा विधायक सुखराम चौधरी के इशारे पर शहर में गुंडागर्दी हो रही है | विधायक किरनेश जंग का का कहना है की शहर में कानून वयवस्था बिगड़ गयी है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है | पुलिस ने हलकी धारा लगा अपराधियों को छोड़ दिया है | भारतीय सेना के जवान के घर को गिराने के मामले में पूर्व विधायक किरनेश जंग ने कहा की सैनिक परिवार का घर जेसीबी से तोड़ने में विधायक चौधरी सुखराम का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने ही पुलिस प्रशासन पर दबाव बना कर आरोपियों को अभी तक पुलिस कार्रवाई से बचाया हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस जेसीबी से सैनिक परिवार का मकान गिराया गया है वह भी भाजपा कार्यकर्ता की थी। इतना ही नहीं ऐसे आरोप ग्रामीण भी लगा रहे हैं कि बिना राजनीतिक शय के किसी का घर दिन दिहाड़े तोड़ दिया जाए ओर पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना रहे।
देशवासी अपने घरों सुरक्षित सो सकें, इसके लिए हमारे सैनिक जान की बाजी लगा देते हैं। लेकिन ऐसे सैनिकों के घरों की सुरक्षा के लिए प्रशासन गंभीर नहीँ है। यह मामला पांवटा साहिब के बातामंडी का है, यहाँ एक पूर्व सैनिक जीतबहादुर ने सेना में सेवाएं दी और नेशनल हाइवे के साथ आशियाना बनाया। जीतबहादुर के बेटे योगेंदर सिंह छेत्री ने भी सेना में सेवाएं दी और सेवानिवृत होने के बाद घर पर रह रहे। अब योगेंद्र छेत्री का बेटा मनीष छेत्री भी भारतीय सेना में सेवारत है। बिडम्बना यह है कि देश के सेवा में रत इस परिवार का आशियाना दवंगों की मनमानी की भेंट चढ़ गया। राजनीतिक बरदास्त प्राप्त बातामण्डी के कुछ दवंगों ने दिनदहाड़े इनके आशियाने को जेसीबी चला कर जमीदोज कर दिया। घटना के दिन यह परिवार उत्तराखंड के विकासनगर में अपने बड़े बेटे के शादी समारोह में गया हुआ था।
हालांकि कुछ पड़ोसियों ने दवंगों का विरोध भी किया लेकिन उनके साथ भी गाली गलोच की गई। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया। जब तक परिवार वापिस पहुंचा तब तक सब खत्म हो चुका था। मकान टूटा देख सैनिक परिवार की महिला के आंसू रुके नहीं रुक रहे है। मनमानी को अंजाम देने के बाद जेसीबी चलाने वाले फरार हैं। जबकि कार्यवाही के नाम पर पुलिस अभी तक खाली बैठी है। पुलिस की चुप्पी के बाद दर्जनों सैनिक परिवार न्याय की गुहार ले कर एसडीएम के पास पहुँचे। लेकिन सवाल लगातार बना हुआ है कि आखिर किस दबाव के चलते अभी तक भी दबंगो को अरेस्ट नहीं किया गया है।
अन्याय के खिलाफ स्थानीय लोग पीड़ित परिवार के पक्ष में उतर आए है। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सैनिक परिवार और उनके रिश्तेदार सांकेतिक घेरने पर बैठ गए हैं। सभी लोग दवंगों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे है। मामले में विबाद बढ़ने के साथ ही पुलिस पर भी कार्यवाही के लिए दबाव बढ़ गया है । लिहाजा अब बिभाग जल्द कार्यवाही की बात कह रहा है।
गौर तलब है कि पांवटा साहिब में जब से चौ0 सुखराम सत्ता में आये है गुण्डागर्दी अपने चरम पर है। पूर्व विधायक के व्यान के अनुसार। अभी हाल ही में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई के यहां दिन दहाडे गुण्डागर्दी करना और वह भी सुपारी लेकर यह सब भाजपा शासन काल में हो रहा है। इससे पूर्व इन्ही लोगों ने मजदूर नेता प्रदीप चौहान से भी बदसलूकी की थी उससे पूर्व 9 नवम्बर की रात्रि को एक गरीब रिक्शा चालक का अपहरण कर उसके साथ जो कुछ भी हुआ वह भी सर्व विदित है। इससे पूर्व दो पत्रकारो के साथ भी विधान सभा चुनाव से ठीक पूर्व विधायक की ही शह पर हुआ।
इधर व्यान देते हुए कांग्रेस मण्डल प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा है कि पांवटा साहिब में गुण्डागर्दी सातवे आसमान पर है कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है। गुण्डे दिन दहाडे सुपारी लेकर मार पिटाई वसूली तलवारे डण्डे गडासी आदि आदि से लहूलुहान कर देते है और पुलिस ऐसे बदमाशो को बचाने के प्रयासरत रहती है यानि कि पुलिस का व्यवहार बदमाशो से सौहार्दपूर्ण होता है। पूर्व विधायक ने कहा हेै कि यदि पांवटा में अमन शान्ति का महौल नही बना तो शीघ्र ही पुलिस के खिलाफ जोरदारी से आन्दोलन छेडा जायेगा और अव्वल तो लोस चुनावो में जनता इस गुण्डागर्दी का जवाब देने को तैयार बैठी है।