इंटक नेता हरदीप बाबा पर परवाणू हमला हुआ है। वह हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया है। ट्रक व कैंटर यूनियन के मामले को लेकर यहां काफी समय से विवाद चल रहा था। हमले के दौरान हरदीप बाबा की गाड़ियां भी तोड़ी गई है और उनकी डंडो से पिटाई की गई है।
पहले भी कई बार यूनियन के मामले को लेकर दो गुटों में बददी में लड़ाई हो चुकी है। उस समय भी पुलिस को एक माह तक क्षेत्र पर नजर रखनी पड़ी थी, अब एक बार फिर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। हरदीप बावा के सिर व टांगों में गंभीर चोट आई हैं। वहीं, बाबा पर हमले की सूचना के बाद परवाणु में हालात बेकाबू हो गए हैं। हरदीप बाबा के समर्थकों ने शुरू की तोड़फोड़। इसके बाद बाजार बंद हो गया है। क्षेत्र में हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस टीमें पहुंच गई हैं।