विद्युत बोर्ड ने पावटा में बिजली के बिल जमा नहीं करने वाले लोगो को नोटिस दिए गए है । विभाग ने इन उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए हैं जिसमें जल्द बिल जमा न कराने पर बिजली का कनेक्शन काटने की बात कही गई है। घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं के पास बोर्ड की करीब 3 करोड़ की राशि फंसी हुई है।राशि जमा नहीं करने पर बोर्ड ने कार्यवाही अमल में लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए टीमें गठित की गई है। बिजली कनेक्शन काटने से सैकड़ों घरों समेत कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अंधेरा छा सकता है ।
वही इस सारी कार्रवाई में बिजली विभाग को काफी दबाव का भी सामना करना पड़ सकता है शेष लंबित उपभोक्ताओं के खिलाफ कनेक्शन काटने की मुहिम जारी है। विद्युत सबडिवीजन पावटा के एस डी ओ मुकेश सिंह ने बताया कि अब तक 50 कनेक्शन काट दिए गए हैं। तथा डिफाल्टर उपभोक्ता से करीब ₹1000000 की राशि जमा करवाई गई है आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि अपना बकाया बिल जमा कराएं नहीं तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा